केरल के एक पत्रकार नितिन दास ने रविवार को आत्महत्या कर ली. वह कोझीकोड में अपने कमरे में लटके हुए पाए गए. उन्हें रविवार को शाम की शिफ्ट के लिए ऑफिस आना था, लेकिन जब वो ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने उनके कमरे में जाकर देखा. वहां उन्होंने नितिन को लटका हुआ पाया.
उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शरीर को मुर्दाघर में शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि नितिन दास एक मलयालम चैनल में न्यूज एंकर के रूप में काम कर रहे थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का पता चला है. पुलिस अभी भी इस मामले पर जांच कर रही है.
केशवानंद धर दुबे