केरल सरकार के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी खड़ेर समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के केरल सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. खड़ेर समिति ने शिक्षा क्षेत्र के लिए एकल निदेशालय का प्रस्ताव दिया है. प्रदर्शनकारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

Advertisement
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (ANI) एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी खड़ेर समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के केरल सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

खड़ेर समिति ने शिक्षा क्षेत्र के लिए एकल निदेशालय का प्रस्ताव दिया है. प्रदर्शनकारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

Advertisement

हाई कोर्ट ने 17 जून को शैक्षिक सुधारों पर खाडर समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिए दो महीने तक रोक लगा दी थी. नायर सर्विस सोसाइटी और एडेड हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दायर रिट याचिकाओं पर विचार करते हुए कि हाई कोर्ट ने न्यायाधीश ने रिपोर्ट के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी.

इसी मुद्दे को लेकर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी खड़ेर समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के केरल सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि खड़ेर समिति ने शिक्षा क्षेत्र के लिए एकल निदेशालय का प्रस्ताव दिया है. प्रदर्शनकारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement