केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी खड़ेर समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के केरल सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
खड़ेर समिति ने शिक्षा क्षेत्र के लिए एकल निदेशालय का प्रस्ताव दिया है. प्रदर्शनकारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
हाई कोर्ट ने 17 जून को शैक्षिक सुधारों पर खाडर समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिए दो महीने तक रोक लगा दी थी. नायर सर्विस सोसाइटी और एडेड हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दायर रिट याचिकाओं पर विचार करते हुए कि हाई कोर्ट ने न्यायाधीश ने रिपोर्ट के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी.
इसी मुद्दे को लेकर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी खड़ेर समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के केरल सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि खड़ेर समिति ने शिक्षा क्षेत्र के लिए एकल निदेशालय का प्रस्ताव दिया है. प्रदर्शनकारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
aajtak.in