धारा 144 के उल्लंघन मामले में SC पहुंचे केजरीवाल, कुमार विश्वास

2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में धारा 144 के उल्लंघन के मामले में आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है.

Advertisement
कुमार विश्वास कुमार विश्वास

अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में धारा 144 के उल्लंघन के मामले में आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है. अर्जी में उन्होंने निचली अदालत से जारी किए समन पर रोक लगाने की मांग की है.

केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement

20 अप्रैल 2014 को अमेठी के गौरीगंज इलाके में 144 का उल्लंघन करके सड़क जाम कर भाषण देने का मामला है. इस मामले में केजरीवाल और कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद सुल्तानपुर की अदालत ने दोनों को पेशी के लिए समन जारी किया था. इससे पहले दोनों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर समन पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था. अब अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement