देवी को सोने के चढ़ावे पर फिर घिर गए तेलंगाना के CM

2017 में, के चंद्रशेखर राव ने तिरुपति मंदिर में पांच करोड़ रुपये के गहने चढ़ाए थे. इससे विपक्ष ने उनकी काफी आलोचना की थी और कहा कि वह सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
फोटो- आशीष पांडेय फोटो- आशीष पांडेय

आशीष पांडेय / वरुण शैलेश

  • हैदराबाद,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित एक देवी मंदिर में एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत की सोने की नथनी चढ़ाई. उन्होंने कनक दुर्गा मंदिर में 1.22 लाख रुपये की नथनी चढ़ाई.

इस सोने की नथन यानी 'मुक्कु पुडका' का वजन 11 ग्राम बताया जा रहा है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने राज्य के गठन का आभार जताने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भर के मंदिरों में घूम घूम कर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. इस दौरान वह मंदिरों में सोने के आभूषण भी चढ़ा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले 2017 में, राव ने तिरुपति में पांच करोड़ रुपये में बने सोने के गहनों का चढ़ावा दिया था. इससे विपक्ष ने उनकी काफी आलोचना की और कहा कि वह सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.

केसीआर के नाम से प्रसिद्ध राव तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनने के बाद से वेंकटेश्वर स्वामी, तिरुमाला, भद्रकाली अम्मावरु, वारंगल  में सोने के गहने चढ़ा चुके हैं. वह कुर्वी वीरभद्र स्वामी के मंदिर में  बंगारु मेस्सलू यानी सोने की मूंछें, तिरुचुनूर में स्थित पद्मावती के मंदिर में भी नथनी चढ़ा चुके हैं.

केसीआर गुरुवार सुबह अपने परिजनों संग हैदराबाद विजयवाड़ा पहुंचे. विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मंत्री देवेनेनी उमाशंकर राव ने उनकी अगवानी की. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राव वापस हैदराबाद लौट आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement