तेलंगाना में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. केसीआर ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के सामने कई मांगें उठाईं जिन पर वे काफी समय से केंद्र सरकार का ध्यान खींचते रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बात की और प्रदेश में लंबित पड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए सहयोग मांगा. मुख्यमंत्री दफ्तर ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि प्रधानमंत्री ने केसीआर की मांगों को काफी सकारात्मक तरीके से लिया है.
2013 में जब पहली बार केसीआर की सरकार बनी, तब से उनकी केंद्र से कुछ अहम मांगें थीं. इनमें प्रमुख हैं-कालिश्वरम प्रोजेक्ट, न्यू तेलंगाना भवन, तेलंगाना सचिवालय, हैदराबाद में आर्मी पोलो ग्राउंड का निर्माण, एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी, एक आईआईएम और तेलंगाना में अनुसूचित जाति को अल्पसंख्यक का दर्जा देना ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके.
करीमनगर में एक ट्रिपल आईटी, हैदराबाद में एक आईआईएम, प्रदेश के नए जिलों में 21 जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना, हैदराबाद में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) का निर्माण, परिवहन मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित सिमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सहयोग से निर्माण, जहीराबाद में नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग जोन (एनआईएमजेड), वारंगल में ककातिया मेगा टेक्सटाइल पार्क के विकास के लिए केंद्र से 1000 करोड़ रुपए की मांग, कृष्णा नदी का मामला रिवर वाटर डिस्प्यूट रिजोल्यूशन ट्रायब्यूनल को सौंपना, प्रदेश में बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज की मांग, आंध्र प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग कानून के तहत शेड्यूल 9 और 10 को अलग करना, अधूरे पड़े रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा करना, बैकवॉर्ड एरिया ग्रांट फंड के तहत प्रदेश को 450 करोड़ रुपए का पैकेज जारी करना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रस्ताव पारित करने जैसी अहम मांगें शामिल रहीं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य की कमान दोबारा संभालने के बाद राव की मोदी से यह पहली मुलाकात है. राव ने मोदी से मुलाकात के दौरान 10 पिछड़े जिलों के लिए धन जारी करने, तेलंगाना के लिए अलग हाई कोर्ट की स्थापना करने, नए जिले में केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण करने जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले राव ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से रविवार को और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को मुलाकात की.
राव दिल्ली में सोमवार रात से मौजूद हैं. उनका बीएसपी प्रमुख मायावती से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि वह राव से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद जाएंगे.
aajtak.in / आशीष पांडेय