तेलंगाना के विधानसभा स्पीकर को समर्थकों ने दूध से नहलाया, देखें VIDEO

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि चारी सफेद कुर्ता पजामा और लाल शॉल ओढे बैठे हैं कि तभी उनके समर्थक एक बड़े बर्तन में दूध लेकर आते हैं और इसी दूध से उन्हें नहला रहे हैं. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब की है और किस अवसर पर ऐसा किया गया.

Advertisement
एस. मधुसूदन चारी एस. मधुसूदन चारी

परमीता शर्मा

  • भूपाल पल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर एस. मधुसूदन चारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें दूध से नहलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के भूपाल पल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान एस. मधुसूदन चारी के समर्थकों ने उन्हें दूध से नहलाया.

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि चारी सफेद कुर्ता पजामा और लाल शॉल ओढे़ बैठे हैं कि तभी उनके समर्थक एक बड़े बर्तन में दूध लेकर आते हैं और इसी दूध से उन्हें नहलाने लगते हैं. इस दौरान चारी हाथ उठाकर उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए भी नजर आए. बता दें कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब की है और किस अवसर पर ऐसा किया गया.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई किस्सा सामने आया हो. कुछ साल पहले गोवा से बीजेपी नेता और पार्षद किशोर सेठ की चुनावी जीत पर दूध बर्बाद कर जश्न मनाया गया था. बाल्टी, मटकों और बड़े बर्तनों में दर्जनों लीटर दूध भरकर उन्हें दूध से नहलाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि कुछ दिन पहले किशोर सेठ को नगर निगम चुनावों में जीत हासिल हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement