पिटाई के बाद गायब हुआ शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र एहतेशाम बना आतंकी?

इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड-कश्मीर नामक आतंकी संगठन में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नोएडा और जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो (फोटो-शुजा उल हक) सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो (फोटो-शुजा उल हक)

रविकांत सिंह / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी से अचानक गायब हुए छात्र एहतेशाम बिलाल की बंदूक थामे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में दावा किया गया है कि बिलाल इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड-कश्मीर नामक आतंकी संगठन में शामिल हो गया है. नोएडा पुलिस के साथ साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी वायरल फोटो के आधार पर जांच में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल एहतेशाम ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र है जो 28 अक्टूबर से कॉलेज से अचानक गायब हो गया था. 4 अक्टूबर को एहतेशाम के साथ शारदा यूनिवर्सिटी के कैंपस में मारपीट हुई थी. इसके बाद यूनिवर्सिटी में बहुत हंगामा भी हुआ था. हालांकि उस वक्त एहतेशाम या उसके परिवार वालों ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई थी.

28 अक्टूबर को वो अचानक कैंपस से गायब हुआ. 31 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके रिश्तेदारों ने नोएडा में दर्ज करवाई. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की तो पता चला की 28 को ही दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाईट पकड़कर एहतेशाम जा चुका है. उसकी मोबाइल लोकेशन भी श्रीनगर के आसपास मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement