कर्नाटक के नाटक का अंत, गिर गई कुमारस्वामी की सरकार

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी असफल हो गए हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था.

Advertisement
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (IANS) मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (IANS)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी असफल हो गए हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था. विश्वास मत के पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विरोध में 105 वोट पड़े.

विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 12 बागी विधायकों को मंगलवार सुबह 11 बजे उपस्थित रहने के लिए समन भेजा था लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर बेंगलुरु आने में असमर्थता जाहिर करते हुए मुलाकात के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था.

Advertisement

यहां पढ़ें: कर्नाटक संकट: बेंगलुरु में धारा 144 लागू, कई जगह भिड़े कार्यकर्ता

दो निर्दलीय विधायकों- आर. शंकर और एच. नागेश के आठ जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सरकार से समर्थन लेकर बीजेपी में जाने के बाद बीजेपी के पास 107 विधायक हो गए जिनमें उसके अपने 105 विधायक हैं.

कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर देखी गई. विधान सभा के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे. उधर सदन में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा विक्टरी साइन दिखाते हुए नजर आए. उनके साथ बीजेपी के सभी विधायक मौजूद दिखे.

यहां पढ़ें: कर्नाटक LIVE: कांग्रेस-JDS सरकार गिरी, विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े

इससे पहले कुमारस्वामी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का बहुमत सिद्ध करने के लिए विधानसभा में कार्यवाही मंगलवार शाम तक जारी रही. सदन में विश्वास प्रस्ताव पर लंबी बहस चली. बहस के बाद बहुमत सिद्ध किया गया जिसमें गठबंधन सरकार असफल रही. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 18 जुलाई को लाए अपने प्रस्ताव का जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement