सिद्धारमैया के बयान पर कुमारस्वामी ने कहा- मेरा काम मुझे बचा लेगा

कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जनता का आशीर्वाद रहा तो वह फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे, उनके इसी बयान पर जेडीएस के नेता और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी

वरुण शैलेश

  • बेंगलुरु,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के फिर से सीएम बनने की चाहत वाले बयान को लेकर हलचल थमती हुई नजर नहीं आ रही है. सिद्धारमैया के बयान पर अब जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.  कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि जिस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उसी दिन उनके माथे पर लिख दिया गया था कि उन्हें कितने दिन सीएम रहना है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिद्धारमैया के बयान पर कुमारस्वामी ने कहा, 'इसका कोई औचित्य नहीं है कि मैं यहां कितने दिन तक टिकता हूं. मीडिया के साथियों से पता चला कि 3 सितंबर को कोई दूसरा शख्स मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं.'  उन्होंने कहा, 'कुर्सी (मुख्यमंत्री की) में बांधकर मेरा समय जाया करने की जरूरत नहीं. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं कितने दिनों तक मुख्यमंत्री रहूंगा बल्कि अहम यह है कि मैंने अवाम के लिए कितना बेहतर काम किया. मेरा काम ही मुझे बचाएगा.'

बता दें कि सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जनता का आशीर्वाद रहा तो वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है और जनता के आशीर्वाद से वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे. सिद्धारमैया ने कहा, 'राजनीति नदी की तरह होती है और हमेशा प्रवाहित होती रहती है. मैं फिर मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. मुझे पूरा विश्वास है, जनता फिर मुझे आशीर्वाद देगी.'

Advertisement

हालांकि बाद में सियासी गलियारी में तमाम तरह की अटकलेबाजी शुरू होने पर सिद्धारमैया को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने फिर सामने आना पड़ा. मैसूर पहुंचे सिद्धारमैया ने कहा कि क्या मीडिया उनके मन की बात को भांप लेता है? पूर्व में दिए गए बयान में मेरे कहने का सिर्फ यही मतलब था कि कांग्रेस अगले चुनाव में फिर से सत्ता में आएगी.

सिद्धारमैया की बारी 5 साल बाद

इधर दिल्ली में सिद्धारमैया के बयान पर जेडीएस ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. कर्नाटक कांग्रेस की सहयोगी पार्टी जेडीएस के प्रवक्ता दानिश अली ने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी दोनों दलों के गठबंधन के तहत पांच सालों के लिए आरक्षित है. भारत में हर शख्स को सीएम और पीएम बनने की पूरी आजादी है. सिद्धारमैया जी जो बात कह रहे हैं उसमें कोई खामी नहीं है.

दानिश अली ने कहा, 'सिद्धारमैया के बयान से मैं सहमत हूं. वह पांच साल बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कर्नाटक में सरकार अपने पांच साल पूरे करेंगी.'  

गौरतलब है कि अभी कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. मगर राज्य में गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही दोनों दलों के बीच मतभेद की बातें सामने आती रही हैं. माना जा रहा है कि सिद्धारमैया खेमे के कुछ विधायक इस खींचतान के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे सीएम कुमारस्वामी ने पिछले दिनों एक बयान दिया था कि वह गठबंधन सरकार की पीड़ा जानते हैं, उन्होंने दुखी स्वर में कहा था कि वह इस पीड़ा को निगल गए हैं. इस दौरान कुमारस्वामी ने कहा था कि गठबंधन की इस सरकार में जो कुछ भी चल रहा है उससे वह खुश नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement