कर्नाटक विधानसभा के वॉशरूम में एक शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश

चिक्कबल्लापुर के रहने वाले रेवन्ना कुमार ने विधानसभा के वॉशरूम में आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
विधानसभा में खुदकुशी की कोशिश (फाइल फोटो) विधानसभा में खुदकुशी की कोशिश (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित विधान सभा में सोमवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इस शख्स का नाम रेवन्ना कुमार है जो चिक्कबल्लापुर का रहने वाला है. रेवन्ना कुमार ने विधानसभा के वॉशरूम में आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खुदकुशी की कोशिश करने वाले रेवन्ना कुमार के पास से ब्लेड मिला है. नाजुक हालत देखते हुए रेवन्ना कुमार को सरकारी बाउरिंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना विधान सभा के तीसरे फ्लोर पर रूम नंबर 332 की है. रेवन्ना कुमार के गले पर चीरे का निशान मिला है. पुलिस को संदेह है कि उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस पीड़ित शख्स के बारे में अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement