कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने अपनी तुलना ऐसी बलात्कार पीड़िता से की जिससे बार-बार सवाल जवाब किए जाते हैं. उनका इशारा एक विवादित ऑडियो टेप में उनको लेकर बार-बार लगाए जा रहे आरोपों की तरफ था. इस ऑडियो टेप विवाद की सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की घोषणा की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को ऑडियो क्लिप की एसआईटी जांच को लेकर विधानसभा में हो रही चर्चा हो रही थी, इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की. गौरतलब है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार को एक ऑडियो टेप जारी करने के बाद दल-बदल के आरोपों को लेकर राजनीतिक जंग और तेज हो गई है.
इस टेप के बारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा गठबंधन सरकार को गिराने की मंशा से जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के विधायकों के साथ डील करने का प्रयास कर रहे हैं. स्पीकर ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का बार-बार जिक्र किए जाने का संदर्भ देते हुए कहा कि उनकी 'स्थिति एक बलात्कार पीड़िता जैसी हो गई है क्योंकि उनसे भी घटना के बारे में बार-बार सवाल किए जाते हैं.'
इसके पहले फिल्म स्टार सलमान खान भी इसी तरह का विवादास्पद बयान देकर आलोचना का शिकार हो चुके हैं. एक वेबसाइट को इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में सलमान ने कहा था कि वह 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस करते थे. उन्होंने कहा था कि शूटिंग के बाद जब रिंग से बाहर आया करते थे, तो 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस होता था.' उनके इस बयान पर खूब विवाद हुआ था.
वैसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने इस ऑडियो को 'फर्जी' करार दिया है और कहा कि यह पूरी तरह से 'मनगढंत कहानी' है. साथ ही येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष को '50 करोड़ रुपये' की पेशकश के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'अगर ये (आरोप) साबित होते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. अगर मैंने इस (स्पीकर के बारे में) तरह की बात की है, अगर यह साबित होता है तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति छोड़ दूंगा.'
इस बीच, ऑडियो टेप जारी होने के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. पार्टी ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत 4 कांग्रेसी बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. यह वही विधायक हैं जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को पत्र लिखकर बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
aajtak.in