कर्नाटक के मंगलुरू में युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ. युवक मॉल में हिंदू राष्ट्र की वकालत कर रहा था. तभी मुस्लिम युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में जिस आदमी को पीटा गया वह हिंदू है और जब उसने मॉल में मुस्लिम युवाओं को देखा तो उसने कहा कि यह हिंदू राष्ट्र है और उनके पास यहां रहने का अधिकार नहीं है. इसके बाद मुस्लिम युवकों ने उस पर हमला कर दिया.
मंगलुरू पुलिस का कहना है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो युवकों के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा था. पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. सभी से अपील है कि वे तथ्यों की गलत व्याख्या न करें या मामले को सनसनीखेज न बनाएं.
इस मामले में पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे अब्दुल रहीम साद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
नागार्जुन