शादी का दबाव बना रही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, 6 महीने बाद मोबाइल लोकेशन से खुला राज

कर्नाटक के गडग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. छह साल से प्रेम संबंध में रह रहे युवक ने शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया. पुलिस ने छह महीने बाद मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर मामले का खुलासा किया.

Advertisement
प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

सगाय राज

  • गडग,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कर्नाटक के गडग जिले के नरायणपुरा गांव में प्रेमिका की हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी सतीश हिरेमठ ने अपनी प्रेमिका मधुश्री अंगडी की हत्या कर शव को खेत के पास एक नाले के किनारे दफना दिया. हत्या के पीछे वजह बताई जा रही है कि मधुश्री लगातार सतीश पर शादी का दबाव बना रही थी.

दोनों के बीच छह साल से प्रेम संबंध था. मधुश्री के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी, जिसके बाद उन्होंने उसे गडग स्थित रिश्तेदारों के घर भेज दिया था. 16 दिसंबर 2024 की रात मधुश्री घर से निकली और फिर कभी वापस नहीं लौटी. परिजनों ने 12 जनवरी 2025 को बेटगेरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

प्रेमिका की हत्या कर शव को दफनाया

पुलिस की जांच में सामने आया कि सतीश ने उसी रात मधुश्री को एक फार्महाउस ले जाकर गले में चुन्नी से फंदा डालकर हत्या कर दी थी. फिर शव को खेत में दफन कर सबूत मिटा दिए. आरोपी सामान्य जीवन जीता रहा और पेट्रोल पंप पर काम करता रहा.

पुलिस को तब शक हुआ जब मोबाइल लोकेशन गड़बड़ मिली. पूछताछ में सतीश टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह धीरे-धीरे शव के अवशेष भी हटाता रहा ताकि कोई न पकड़ सके.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

इस घटना पर एसपी बीएस नेमगौड़ा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. अभी तक कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं, लेकिन खोपड़ी नहीं मिली. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement