पूर्व महिला अफसर की पार्टी कर्नाटक की 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ट्रांसफर से तंग आकर छोड़ी थी नौकरी

पूर्व अफसर अनुपमा शेनॉय की पार्टी का नाम है-भारतीय जनशक्ति कांग्रेस (BJC) और यह पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है.

Advertisement
पूर्व पुलिस अध‍ि‍कारी अनुपमा पूर्व पुलिस अध‍ि‍कारी अनुपमा

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बार-बार ट्रांसफर से तंग आकर कर्नाटक की महिला पुलिस अफसर अनुपमा शेनॉय ने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक दल खड़ा कर लिया. पूर्व अफसर अनुपमा शेनॉय की पार्टी का नाम है- भारतीय जनशक्ति कांग्रेस (BJC) और यह पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों से चुनाव लड़ने जा रही है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अनुपमा ने जब जून 2016 में नौकरी से इस्तीफा दिया था, तब वह बेल्लारी जिले के कुडलिगी में डीएसपी पद पर तैनात थीं. यह वह इलाका है जहां बड़े पैमाने पर खनन माफिया सक्रिय हैं. ऐसा माना जाता है कि स्थानीय खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ही अनुपमा का ट्रांसफर किया गया. अपने बार-बार ट्रांसफर से तंग आकर ही अनुपमा ने नौकरी छोड़ दी.

Advertisement

शेनॉय ने बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'भिंडी' को मंजूर कर लिया है और पार्टी राज्य में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेनॉय ने पिछले साल नवंबर महीने में ही चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि वह खुद संभवत: उडुपी जिले के कौप विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने बताया कि पार्टी राज्य के सभी जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनशक्ति कांग्रेस सांप्रदायिक सौहार्द, शांति, भ्रष्टाचार दूर करने और भयमुक्त समाज बनाने की दिशा में काम करेगी. पार्टी महिलाओं और टिकाऊ विकास के लिए खासतौर से काम करेगी.

उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक रूप से पार्टी का उद्देश्य राज्य में शराबबंदी को लागू करना होगा. गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव अप्रैल या मई में हो सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास करेगी और किसी भी भ्रष्ट नेता के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement