कर्नाटक: कांग्रेस और JDS गठबंधन तोड़ने पर सिद्धारमैया ने दी सफाई

कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. खबर आई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए कहा था. अब इस पर सिद्धारमैया की ओर से सफाई है. उनकी करीबी सूत्रों ने गठबंधन तोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

Advertisement
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो- एएनआई) कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो- एएनआई)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

कर्नाटक की जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस)-कांगेस गठबंधन सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. खबर आई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए कहा था. अब इस पर सिद्धारमैया की ओर से सफाई है. उनके करीबी सूत्रों ने गठबंधन तोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी से सिद्धारमैया ने केवल यह कहा था कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ती तो वे 5-6 लोकसभा सीटें जीत सकते थे. आने वाले चुनावों के मद्देनजर सभी राज्यों में कांग्रेस के पास गठबंधन पर उचित रणनीति होनी चाहिए. सिद्धारमैया के करीबियों ने बताया कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन बना रहेगा.

इस सियासी घमासान के बीच जेडीएस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एच विश्वनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात दोहराई है. एच विश्वनाथ ने बताया है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से उनका इस्तीफा स्वीकार करने को कहा है. विश्वनाथ के मुताबिक देवगौड़ा ने उनके इस्तीफे पर फैसला काफी दिनों से लंबित रखा है.

वहीं विश्वनाथ के इस्तीफे की पेशकश पर पार्टी अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि जेडीएस की कर्नाटक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने कहा है कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे लेकिन वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अब काम जारी नहीं रखना चाहते हैं. देवगौड़ा ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. हम उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बताया कि पार्टी नेताओं की बैठक शुक्रवार को होगी. हालांकि उन्होंने बैठक के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि इस बैठक में गठबंधन या कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं होगी.

गौरतलब है कि कर्नाटक में जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव में जेडीएस को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी. विश्वनाथ ने कहा था कि कांग्रेस 20 सीटें हार गई और 10 सीटों में से 9 को बरकरार रखने में विफल रही. जेडीएस 6 सीटें हार गई. 2014 में जो हमने दो सीटें जीती थीं, हम सिर्फ एक सीट (हसन) को बरकरार रख सके.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement