बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक की मौत, 7 को बचाया गया

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया. घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
बचाव अभियान में लगे दमकलकर्मी (ANI) बचाव अभियान में लगे दमकलकर्मी (ANI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार रात एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. पुलकेशी नगर में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया. घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

देश के कई हिस्सों में बारिश से हालत खराब है. भारी बारिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर जगह जलभराव की खबरें आ रही हैं. मुंबई में सबसे ज्यादा मुश्किल हालात हैं. सड़कें पानी से लबालब भरी हैं और आसपास के इलाकों में कई हादसे हुए हैं. कहीं घर गिरने और दीवार गिरने से मौत सामने आ रही है तो कहीं वर्षाजनित मौत की खबरें आ रही हैं. देश के लगभग हर हिस्से में बारिश की खबरें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement