दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में असदुद्दीन ओवैसी रैली को संबोधित करने गए थे, तभी अमूल्या लियोना उनके मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी थी. प्रदर्शनकारी लड़की ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए थे.
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इसका विरोध किया था. इसके बाद उन्होंने अमूल्य लियोना से माइक छीना लिया था, लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाती रही . लिहाजा आयोजकों ने तुरंत पुलिस को बुलाया लिया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारी लड़की को हिरासत में ले लिया था. तब से ही उसे जमानत नहीं मिली थी.
अमूल्या के घर में तोड़फोड़, CM येदियुरप्पा बोले- नक्सलियों से हैं संबंध
नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. ओवैसी की मौजूदगी की वजह से लोगों का उन पर भी गुस्सा फूट रहा था. ओवैसी की भी आलोचना नारेबाजी के चलते हुई थी. हालांकि उन्होंने खुद रोकने की कोशिश की थी और नाराजगी जाहिर की थी. अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का केस चल रहा है.
aajtak.in