इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा को बेंगलुरु में हिरासत में ले लिया गया है. वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उनके अलावा कई प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु में आज कई संगठन CAA के खिलाफ मार्च निकाल रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ है.
बेंगलुरु के कई इलाकों में लोगों के जरिए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर धारा 144 भी लगाई गई है. साथ ही पुलिस के जरिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा भी जा रहा है.
सिर्फ बेंगलुरु ही नहीं, बल्कि देश के कई शहरों में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. इन विरोध प्रदर्शनों में विपक्ष की कई राजनीतिक पार्टियां भी शामिल है.
नोलान पिंटो