हीरोइन रहते राम्या ने लिए हैं खूब पंगे, जानिए इस 'गोल्डन गर्ल' की कहानी

तमाम हिट फिल्में देने वालीं ग्लैमरस राम्या को कन्नड़ सिनेमा का 'गोल्डन गर्ल' कहा जाता है. ये लोकसभा में कदम रखने वाली पहली कन्नड़ अभिनेत्री भी हैं.

Advertisement
एक्ट्रेस राम्या एक्ट्रेस राम्या

एक्ट्रेस से सियासत की दुनिया में कदम रखने वाली राम्या एक बार फिर चर्चा में हैं. राम्या ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाकिस्तान वाले बयान पर कहा है कि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान नर्क जैसा है. वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं और हमारे बीच कोई अंतर नहीं है. राम्या के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है. राम्या पर देशद्रोह का केस दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि राम्या अपने रवैये के चलते सुर्ख‍ियों में हैं.

Advertisement

'गोल्डन गर्ल' नाम से मशहूर
तमाम हिट फिल्में देने वालीं ग्लैमरस राम्या को कन्नड़ सिनेमा का 'गोल्डन गर्ल' कहा जाता है. ये लोकसभा में कदम रखने वाली पहली कन्नड़ अभिनेत्री भी हैं. 29 नवंबर 1982 को जन्मीं राम्या का असली नाम दिव्या स्पंदना है. 2003 में कन्नड़ फिल्म 'अभी' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्या स्पंदना ने स्क्रीन के लिए अपना नाम राम्या रख लिया. इन्होंने कन्नड़ के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

डायरेक्टर से लिए पंगे
करीब एक दशक तक सिल्वरस्क्रीन पर राज करने वाली राम्या अपने व्यवहार के चलते विवादों में रहीं. राम्या के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म 'Excuse Me' भी 2003 में आई थी. उस वक्त राम्या ने फिल्म के डायरेक्टर की ओर से पेश की गई कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार कर दिया था. डायरेक्टर ने उनसे यह तक कह दिया कि ये कॉस्ट्यूम पहनने से अमीषा पटेल भी इनकार नहीं करेगी. किसी फिल्म में काम करना है या नहीं, इसे लेकर भी वो खूब नखरे दिखातीं. कभी फिल्म के प्रमोशन के कार्यक्रम में देर से पहुंचती जिससे काफी बखेड़ा खड़ा होता.

Advertisement

साथी एक्टर से भी की लड़ाई
एक बार एक्ट्रेस राम्या ने दो सिने फोटोग्राफर्स और दो पत्रकारों के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज कराई कि इन्होंने इनकी तस्वीरें छापने से पहले इजाजत नहीं ली. एक बार तो वो एक फिल्म के सेट पर एक्टर-डायरेक्टर सुदीप से तो एक बार एक फिल्म के रिलीज के मौके पर प्रोड्यूसर गणेश से लड़ बैठी थीं. 'लकी' फिल्म के दौरान राम्या की फिल्म के हीरो यश के साथ भी कई बार कहासुनी हुई थी. राम्या की एक और फिल्म के डायरेक्टर एन चंद्रशेखर के साथ कहासुनी हुई थी. इस घटना के बाद डायरेक्टर महोदय ने तो आगे किसी फिल्म में काम करने से तौबा ही कर लिया था.

असली पिता को लेकर भी रहा विवाद
राम्या की माता रंजीता कर्नाटक में कांग्रेस की सीनियर सदस्य रही हैं. जबकि उनका पालन-पोषण करने वाले पिता आर टी नारायण एक जाने-माने उद्योगपति थे. 2011 में भारतीय यूथ कांग्रेस ज्वाइन करने वालीं राम्या 2013 में मांड्या लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर संसद पहुंचीं. लेकिन उनके नामांकन दाखि‍ल करने के कुछ देर बाद ही एक हादसा हुआ. पर्चा दाखिल करने के दौरान राम्या के साथ रहे आर टी नारायण को दिल को दौरा पड़ा और अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Advertisement

पिता को लेकर विरोधियों ने की भद्दी टिप्पणियां
राम्या जब पांच साल की थीं, तभी से ही नारायण उनकी देखभाल कर रहे थे. राम्या ने अपने बायोलॉजिकल पिता के बारे में कभी कुछ भी नहीं कहा और ना ही इस बारे में कोई जानकारी है. नामांकन पत्र में उन्होंने पिता के नाम के आगे खाली जगह छोड़ दी. इसके बाद विरोधियों ने राम्या के माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां तक कीं. जेडी-एस विधायक एम श्रीनिवास ने मांड्या में एक सभा के दौरान यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जिसके पिता का नाम तक नहीं पता है. उन्होंने कहा, 'राम्या एक टेस्ट ट्यूब बेबी हैं और वह कांग्रेस की औलाद हैं.' मांड्या उपचुनाव में मिली जीत के बाद इस मसले पर राम्या ने चुप्पी तोड़ी और कहा था कि अब उनके माता-पिता को लेकर कोई कमेंट नहीं करेगा. हालांकि अगले साल हुए आम चुनाव में राम्या को हार का मुंह देखना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement