तमिलनाडु के सियासी ड्रामे पर कमल हासन का ट्वीट- Jai de-mockcrazy!

विधायकों की हिंसा से नाराज हासन ने ट्विटर पर तीखे तंज कसे. विश्वास मत में पलानीस्वामी की जीत के बाद हासन ने लिखा कि विधायकों को अपने इलाकों में वही इज्जत मिलनी चाहिए जिसके वो हकदार हैं.

Advertisement
कमल हासन का सियासी ट्वीट कमल हासन का सियासी ट्वीट

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

तमिलनाडु की 7.5 करोड़ जनता शनिवार को तमिलनाडु असेंबली में हुए ड्रामे की गवाह बनी. विधानसभा में हुए हंगामे पर नजर रखने वालों में मशहूर एक्टर कमल हासन भी थे.

यूं फूटा कमल हासन का दर्द..
विधायकों की हिंसा से नाराज हासन ने ट्विटर पर तीखे तंज कसे. विश्वास मत में पलानीस्वामी की जीत के बाद हासन ने लिखा कि विधायकों को अपने इलाकों में वही इज्जत मिलनी चाहिए जिसके वो हकदार हैं.

Advertisement

जीत की खबर मिलते ही उन्होंने अंग्रेजी में डेमोक्रेसी शब्द को de-mockcrazy में तब्दील करके लिखा. ये भी विधानसभा में हुई घटनाओं पर तीखी टिप्पणी ही थी.

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही की कवरेज के लिए उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा. उनका कहना था कि तमिलनाडु विधानसभा में इससे भी खराब नजारे देखने को मिल चुके हैं. वो एडीएमके और कांग्रेस के विधायकों को सदन के माइक उखाड़ते हुए देख चुके हैं और अंग्रेजी चैनलों के ज्यादातर एंकर उस वक्त बच्चे थे.

पन्नीरसेल्वम का 'धर्मयुद्ध'
विश्वास मत हारने के बाद पन्नीरसेल्वम का भी कहना था कि पलानीस्वामी के समर्थक विधायकों ने जनता के साथ धोखा किया है और अपने क्षेत्रों में वापस लौटने पर जनता उन्हें इस बात का ऐहसास करवाएगी. उनके मुताबिक अंत में धर्म की ही जीत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement