नए राष्ट्रपति कोविंद को जस्टिस कर्णन की सजा माफी की अर्जी

पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये कोविंद को ज्ञापन भेजा. नेदुमपारा ने बताया कि कर्णन का एक ज्ञापन आज राष्ट्रपति के कार्यालय में दिया गया जिसमें उन्हें सुनाई गई छह महीने की जेल की सजा रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement
नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

विजय रावत / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन ने मंगलवार को नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पदभार संभालते हुए खुद को मिली छह महीने की सजा रद्द करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि कर्णन खुद को दलित होने के चलते प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते रहे हैं और नए राष्ट्रपति कोविंद भी दलित हैं.

पूर्व न्यायाधीश कर्णन ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये कोविंद को ज्ञापन भेजा. नेदुमपारा ने बताया कि कर्णन का एक ज्ञापन आज राष्ट्रपति के कार्यालय में दिया गया जिसमें उन्हें सुनाई गई छह महीने की जेल की सजा रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement

नेदुमपारा ने कहा कि हम जितनी जल्दी हो सके इस मामले में राष्ट्रपति से सुनवाई चाहते हैं. हम राष्ट्रपति के दफ्तर के संपर्क में हैं. ये ज्ञापन संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement