कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को गोद लेंगे वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इंसानियत को जिंदा रखने वाला कदम उठाया है. कापड़ी ने राजस्थान के नागौर में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए विनोद कापड़ी (फाइल फोटो- ट्विटर) नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए विनोद कापड़ी (फाइल फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इंसानियत को जिंदा रखने वाला कदम उठाया है. कापड़ी ने राजस्थान के नागौर में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. वहीं, सोशल मीडिया में भी लोग उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि मासूम बच्ची का अभी नागौर के जेएलएन सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

फिल्मकार विनोद कापड़ी नवजात बच्ची से जुड़े हर अपडेट ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने नवजात बच्ची का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रही है. विनोद कापड़ी ने नवजात बच्ची को पीहू नाम दिया है. कापड़ी बच्ची से जुड़ी हर जानकारी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.  

नागौर जिलाधिकारी से मिले विनोद कापड़ी

वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी साक्षी जोशी ने रविवार को नवजात बच्ची को गोद लेने की कानून प्रक्रिया के लिए नागौर जिलाधिकारी से मुलाकात की. विनोद कापड़ी ने बताया, ‘हम मासूम बच्ची को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में मैंने और मेरी पत्नी ने नागौर जिलाधिकारी से मुलाकात की.’ बता दें कि साक्षी जोशी एक टीवी न्यूज एंकर हैं.

Advertisement

इससे पहले विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी साक्षी जोशी जेएलएन अस्पताल में बच्ची से मिलने पहुंचे. उन्होंने वहां बच्ची के स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी ली.

सोशल मीडिया पर विनोद कापड़ी की तारीफ

हालांकि ट्विटर पर ही कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं, उनका कहना है कि अगर किसी बच्ची को गोद ले रहे हैं तो यह काम बिना प्रचार के भी हो सकता है. इतनी पब्लिशिटी की जरूरत क्या है. गौरतलब है कि विनोद कापड़ी वरिष्ठ पत्रकार और फिल्ममेकर हैं. उन्होंने ‘मिस टनकपुर हाजिर हो.’, ‘कान्ट टेक दिस शिट एनीमोर ‘ और 'पीहू' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्हें साल 2014 में डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘कान्ट टेक दिस शिट एनीमोर' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement