जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक रिसर्च स्टूडेंट को 26 साल की महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराने के बाद पीड़ित ने बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी मध्य प्रदेश का निवासी है और जेएनयू में रिसर्च स्टूडेंट है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध के साथ कहा कि मंगलवार की शाम आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. महिला आरोपी को 2008 से जानती है.
महिला बार-बार कर रही थी शादी के लिए आग्रह- पुलिस
अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता 2010 में दिल्ली आई और तभी उनके बीच संबंध बना. शिकायतकर्ता महिला द्वारा बार-बार शादी का आग्रह करने के बावजूद आरोपी उससे शादी नहीं कर रहा था, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.' गौरतलब है कि पिछले ही महीने जेएनयू के ही एक स्टूडेंट और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के एक कार्यकर्ता अनमोल रतन के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज हुआ था. रतन पर होस्टल के कमरे में लड़की को फिल्म की सीडी देने के बहाने बुलाकर रेप करने का आरोप है.
अभिषेक आनंद / IANS