श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस बस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 8 घायल

पुलिस दस्ते पर हमले के बाद तुरंत पास के कैंपों से सेना और पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है. खबरों की मानें तो आतंकवादी आत्मघाती हमले के रूप में इसे अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

श्रीनगर के पंथाचौक में पुलिस बल पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ है. आतंकी हमले में 8 पुलिसकर्मियों के घायल होने और 1 जवान के शहीद होने की खबर है. घायल पुलिसकर्मियों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस बस पर यह हमला लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आतंकवादियों ने किया है.

Advertisement

सूचना मिलते ही इलाके में यातायात रोक दिया गया है. गोलियों की आवाज के चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि श्रीनगर का पंथा चौक भीड़भाड़ वाला इलाका है. इलाके को घेर लिया गया है. पुलिस दस्ते पर हमले के बाद तुरंत पास के कैंपों से सेना और पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है. खबरों की मानें तो आतंकवादी आत्मघाती हमले के रूप में इसे अंजाम देने की फिराक में थे.

चौक के आसपास कई ऐसी इमारतें हैं जहां आतंकवादियों के छुपे होने की संभावना बताई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement