इथोपिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बोइंग 737-मैक्स 8 विमानों पर सवाल उठने लगे हैं. सरकार और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर इस तरह के विमानों के बारे में क्या फैसला किया जाए. वहीं चीन और अन्य देशों ने अपनी विमानन कपनियों को आदेश दिया है कि बोईंग 737-मैक्स 8 विमान के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए. भारत में स्पाइस जेट और जेट एयरवेज इस विमान का इस्तेमाल करते हैं. स्पाइस जेट ने हाल में 255 विमानों का ऑडर्र इस विमान कंपनी को दे रखा है, जिसमें से 155 यही विमान हैं. लेकिन जेट एयरवेज का कहना है कि इस दुर्घटना के बाद हम ये विमान नहीं उड़ा रहे हैं.
सभी निर्देशों या परामर्शों को लागू करने के लिए तैयार हैं: जेट एयरवेज
बता दें कि जेट एयरवेज ने 225 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है. इनमें से कुछ की आपूर्ति भी हो चुकी है. वहीं स्पाइस जेट ने भी अपनी विस्तार योजना के तहत बोईंग को 205 विमानों का ऑर्डर दिया है और इसमें कम से कम 155 विमान बोईंग 737 मैक्स-8 हैं.दोनों कंपनियों ने फिलहाल कोई खास टिप्पणी इसपर नहीं की है. आज जेट एयरवेज ने बताया कि हम अभी अपने बोइंग 737-मैक्स विमान नहीं उड़ा रहे हैं. हम इसके विकास के संदर्भ में निर्माता के संपर्क में हैं और उन सभी निर्देशों या परामर्शों को लागू करने के लिए तैयार हैं जो अथॉरिटी से दिया जाएगा. दुनियाभर में 737 मैक्स बोइंग के इतिहास में सबसे तेजी से बिकने वाला विमान है.वहीं बोइंग 737 मैक्स 8 दुर्घटना पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के सचिव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बोइंग की बहुत बारीकी से निगरानी की जा रही है. वे निर्माताओं (बोइंग) और FFA के संपर्क में हैं. वे दूसरे देशों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही स्पाइसजेट का कहना है कि बोइंग 737 मैक्स ने दुनिया भर में सैकड़ों हजारों उड़ान भरी है. साथ ही दुनिया की कुछ सबसे बड़ी एयरलाइंस इनके विमानों को उड़ा रही हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम बोइंग और डीजीसीए दोनों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और हमेशा की तरह पहले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.
सिंगापुर, ब्राजील और कई देशों ने इनके विमानों के परिचालन पर रोक लगाई
वहीं सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि वह पांच महीने के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स विमान हादसों को देखते हुए सिंगापुर में आने और यहां से जाने वाले बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी प्रकारों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा रहा है.अधिकारी ने बताया कि सिंगापुर का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को दोपहर दो बजे से प्रभावी होगा. साथ ही ब्राजील एयरलाइन गोल ने भी सोमवार को यह घोषणा की थी कि वह बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक रहे हैं. एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि उनके लिए सुरक्षा सबसे पहले है और कंपनी अस्थायी तौर पर 737 मैक्स 8 विमानों के व्यावसायिक परिचालनों को निलंबित कर रही है.
अगर विमानों में सुरक्षा संबंधी खामी पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी: अमेरिका
वहीं सोमवार को अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यह घोषणा कि है अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है तो तत्काल उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें, इथोपिया में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 4 भारतीय भी थे. हैरान कर देने वाली बात यह कि यह 5 महीने से भी कम समय में बोइंग 737 मैक्स-8 के साथ होने वाला दूसरा हादसा है. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया की लायन एयर कंपनी का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी.
aajtak.in