PAK बॉर्डर से पंजाब में घुसे जैश के 7 आतंकी, खुफिया रिपोर्ट से दिल्ली भी अलर्ट

फिरोजपुर में जैश ए मोहम्मद के 6 से 7 आतंकी के घुसने की खबर है. ये आतंकी दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
बीएसएफ की फाइल फोटो- Reuters बीएसएफ की फाइल फोटो- Reuters

सतेंदर चौहान / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर में जैश ए मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादियों के होने का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि ये आतंकी इसी इलाके में हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद भारत-पाक सीमा पर सख्ती और सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को पंजाब के पठानकोट के माधोपुर से चार संदिग्धों के द्वारा लूटी गई कार को भी इसी आतंकी हमले की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Exclusive: PoK में बड़ी तादाद में अफगानियों को बसा रहा है पाकिस्तान

माना जा रहा है कि ये आतंकी सड़क मार्ग से दिल्ली की तरफ आकर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं और दिल्ली ना पहुंचने की स्थिति में पंजाब में भी कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से जारी हुए अलर्ट की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement