फीस वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे JNU के छात्र, दिन भर चला बवाल

छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे छात्र संसद का ध्यान दिलाने के लिए सोमवार को सड़कों पर उतर आए.

Advertisement
धरना दे रहे JNU छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा (फोटो-PTI) धरना दे रहे JNU छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

  • फीस वृद्धि के खिलाफ JNU छात्रों ने निकाला मार्च
  • यूनिवर्सिटी गेट पर सैकड़ें पुलिसकर्मी तैनात
  • दिल्ली पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के हजारों छात्रों ने फीस बढ़ोतरी की पूर्ण वापसी की मांग को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की. मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. साथ ही विभिन्न स्थानों पर पुलिस के कथित लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए और कई को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

बढ़ी फीस वापस ले सरकारः JNUSU

छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैम्पस में पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे छात्र संसद का ध्यान दिलाने के लिए सोमवार को सड़कों पर उतर आए. उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सरकार बढ़ाए गए शुल्क को वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने बाबा गंगनाथ मार्ग पर छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आगे बढ़ने पर 600 मीटर की दूरी पर ही छात्रों को रोक दिया गया. कुछ छात्रों ने जब आगे बढ़ने की कोशिश की तो उन्हें बलपूर्वक रोक दिया गया.

शुरुआत में यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर से अवरोधक हटा दिए गए और छात्रों को मार्च करने की इजाजत दी गई. लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया. प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र नेता जब आगे बढ़ने पर अड़ गए तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

बाद में, छात्र लोधी रोड के पास सफदरजंग के मकबरे तक आगे बढ़ने में सफल रहे, लेकिन उन्हें फिर से रोक दिया गया और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की कोशिश की. छात्रों ने प्रदर्शन और इस दौरान पुलिस के कथित लाठीचार्ज में खुद को लगी चोटों की तस्वीरें टि्वटर पर साझा कीं. इसके साथ ही हैशटैग ‘इमरजेंसी इन जेएनयू’ ट्रेंड करने लगा.

संसद के पास दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. उद्योग भवन और पटेल चौक स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुक रही थीं. नेल्सन मंडेला मार्ग, अरबिन्दो मार्ग और बाबा गंगनाथ मार्ग तथा अन्य जगहों पर यातायात भी अनियंत्रित हो गया.

तीन सदस्यीय समिति गठित

इससे पहले दिन में, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन सदस्यीय एक समिति गठित की जो विश्वविद्यालय में सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी. समिति छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल वार्ता करेगी और उठाए जाने वाले कदमों पर सुझाव देगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) समिति के कामकाज के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगा.

JNUSU ने सौंपा मेमोरेंडम

देर शाम, जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारियों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव गिरीश होसुर से मुलाकात की. इस दौरान जेएनयू छात्र संघ ने अपना ज्ञापन सौंपा. आधिकारिक तौर पर जेएनयू छात्र संघ की मांगों को स्वीकार कर लिया गया है. छात्र संघ ने दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर भी मंत्रालय को अवगत कराया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. JNUSU, जेएनयू प्रशासन और हॉस्टल के अध्यक्ष मंत्रालय द्वारा गठित समिति से बुधवार को मुलाकात करेंगे और गतिरोध की स्थिति पर एक रिपोर्ट देंगे. हालांकि इस बीच, जेएनयू छात्रों का विरोध जारी रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement