हिंडन एयरबेस पहुंचे जापान के रक्षा मंत्री, सुखोई लड़ाकू विमान में हुए सवार

प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दौरे से पहले भारत आए जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो और विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शिंजो आबे के ये मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले.

Advertisement
ब्रेकिंग ब्रेकिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

  • अगले महीने जापान के प्रधानमंत्री भारत आएंगे
  • शिंजो आबे रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं

प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दौरे से पहले भारत आए जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो और विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शिंजो आबे के ये मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले.

इस दौरान जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचे, जहां वह सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में भी बैठे. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement

अगले महीने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत-जापान सालाना बैठक के लिए भारत आएंगे. उनकी यात्रा से पहले उनके दोनों मंत्री भारत-जापान विदेश एवं रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद के लिए भारत पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने दोनों से बैठक के दौरान कहा कि वह और शिंजो आबे दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता व समृद्धि और एक्ट ईस्ट पॉलिसी की आधारशिला के लिए भारत और जापान का रिश्ता बेहद अहम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement