जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

ऑपरेशन ऑलआउट' के जरिए कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन पर निकली भारतीय सेना इस साल अब तक 67 आतंकवादियों का सफाया कर चुकी है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

परमीता शर्मा

  • पुलवामा,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बारपोरा गांव में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है. भारी पत्थरबाजी का लाभ उठाकर आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए.

बता दें कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सद्दाम पैडर और आतंक की राह अपनाने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट समेत पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में पांच आम नागरिक भी मारे गए थे साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे.

Advertisement

इस साल अब तक 67 आतंकियों का सफाया 

ऑपरेशन ऑलआउट' के जरिए कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन पर निकली भारतीय सेना इस साल अब तक 67 आतंकवादियों का सफाया कर चुकी है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement