J-K: किश्तवाड़ में बस हादसा, ITBP जवानों ने बचाई यात्रियों की जान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां डोडा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने यात्रियों को बचाया.

Advertisement
 ITBP जवानों ने यात्रियों की जान बचाई ITBP जवानों ने यात्रियों की जान बचाई

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • श्रीनगर, जम्मू कश्मीर,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां डोडा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने यात्रियों को बचाया.

इस हादसे में 12 यात्रियों को चोटें आईं हैं, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे का शिकार बस 42 सीट की मनप्रीत ट्रैवल की बस थी, जो गंडोह से जम्मू जा रही थी. इसी दौरान बस डोडा पुल के पास पलट गई.

Advertisement

ये हादसा सुबह 9.30 बजे बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. उसी दौरान पास से गुजर रही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने यात्रियों की जान बचाई.

बता दें कि इससे पहले पश्चिमी लद्दाख की मश्कोह घाटी में सेना ने हिमस्खलन के कारण बर्फ में फंसे चरवाहों की जान भी बचाई थी. 12 जून को जैसे ही सेना को द्रास सेक्टर में लोगों के फंसे होने की खबर मिली थी वैसे ही त्वरित कार्रवाई कर सेना ने लोगों को जिंदा निकाला.

बुधवार सुबह को द्रास सेक्टर में चरवाहा परिवार के फंसे होने की खबर मिली. इसके बाद एक युवा अधिकारी ने कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) का नेतृत्व किया और तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement