कश्मीर के मौजूदा हालात पर गृह मंत्रालय की बैठक, गृह सचिव भी मौजूद

बैठक में गृह मंत्रालय के कश्मीर डिवीजन के अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम भी मौजूद हैं. यह बैठक गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में हो रही है.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो (IANS) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो (IANS)

जितेंद्र बहादुर सिंह / कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम भी मौजूद
  • गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में हो रही है अहम बैठक

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद धीरे-धीरे वहां परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं. इस बीच कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली में बैठक हो रही है. बैठक में गृह मंत्रालय के कश्मीर डिवीजन के अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम भी मौजूद हैं. बैठक गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में हो रही है.

Advertisement

इसी के साथ सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय मंत्रालय में सलाहकार (न्यायिक) के रूप में कार्यरत सेवानिवृत्त अधिकारी आरके मित्रा की सेवाएं समाप्त हो गई हैं. वे सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव थे और उन्हें सेवा विस्तार मिला था और गृह मंत्रालय के पुलिस-द्वितीय डिवीजन के प्रभारी थे. मित्रा अर्ध-सैन्य बलों को भी संभाल रहे थे.

आर.के. मित्रा की पत्नी श्रीरूपा मित्र चौधरी ने मालदा दक्षिण लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गई थीं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि मित्रा बंगाल में बीजेपी की मदद के लिए सीआरपीएफ की तैनाती को प्रभावित कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement