जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. दरअसल, दोनों को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था.
फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को बुधवार रात जमानत पर रिहा किया गया. दोनों को श्रीनगर के लाल चौक पर अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद पुलिस ने सुरैया और साफिया को न्यायिक हिरासत में रखा था.
बता दें कि इस साल अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था. जिसके बाद कई बार इस तरह से विरोध प्रदर्शन देखे गए हैं. विपक्ष भी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तरीके को लेकर सवाल उठाता रहा है.
कई नेता नजरबंद
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर के कई नेता हिरासत में हैं. वहीं कुछ नेताओं को नजरबंद भी किया गया है. इस पर सरकार की दलील है कि शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता थी और हालात में सुधार होने पर धीरे-धीरे इसे हटा दिया जाएगा.
aajtak.in