जम्मू-कश्मीर में ट्रक खाई में गिरा, बीएसएफ के दो जवानों समेत तीन की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने एक निजी ट्रक को किराये पर लिया था. जानकारी के मुताबिक आगामी नगरपालिका एवं पंचायत चुनावों को देखते हुए कश्मीर में तैनाती के लिए भेजे जा रहे जवानों के वाहनों में यह ट्रक भी शामिल था.

Advertisement
हादसे के बाद की तस्वीर हादसे के बाद की तस्वीर

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने एक निजी ट्रक को किराये पर लिया था. जानकारी के मुताबिक आगामी नगरपालिका एवं पंचायत चुनावों को देखते हुए कश्मीर में तैनाती के लिए भेजे जा रहे जवानों के वाहनों में यह ट्रक भी शामिल था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हादसा दिन में करीब 02.10 मिनट पर हुआ. चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा था, जिसके कारण ट्रक 150 फुट गहरी खाई में जा गिरा. अधिकारी ने बताया कि पुलिस एवं बीएसएफ जवानों के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बचाव अभियान शुरू किया.

(फोटो क्रेडिट: कन्हैया कुमार)

काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक को बाहर निकाला गया. हादसे में मारे गए दोनों जवान बीएसएफ के थे. दोनों जवानों 89वीं बटालियन थे जिनका नाम अजित सिंह और आत्मा सिंह था. उनके शवों को बरामद कर लिया गया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर बलबीर सिंह को भी निकाला गया हालांकि अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. बलबीर सिंह जम्मू के सिंबल इलाके का रहने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement