20 और अलगाववादियों को कश्मीर से आगरा जेल किया एयरलिफ्ट

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 20 और अलगाववादियों को घाटी से उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल में भेजा है. इससे पहले 70 आतंकियों और कट्टर अलगाववादियों को कश्मीर घाटी की विभिन्न जेलों से निकालकर आगरा जेल में शिफ्ट किया था. शुक्रवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से 20 और अलगाववादियों को एयरलिफ्ट कर कश्मीर से आगरा लाया गया.

Advertisement
घाटी में मुस्तैद जवान (फाइल फोटो-IANS) घाटी में मुस्तैद जवान (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 20 और अलगाववादियों को घाटी से उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल में भेजा है. इससे पहले 70 आतंकियों और कट्टर अलगाववादियों को कश्मीर घाटी की विभिन्न जेलों से निकालकर आगरा जेल में शिफ्ट किया था. शुक्रवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से 20 और अलगाववादियों को एयरलिफ्ट कर कश्मीर से आगरा लाया गया.

इससे पहले, 70 आतंकियों और कट्टर अलगाववादियों को कश्मीर घाटी की विभिन्न जेलों से निकालकर गुरुवार यूपी के आगरा जेल में शिफ्ट किया गया था. आतंकियों और अलगाववादियों को भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से शिफ्ट किया गया. सरकार ने यह कदम जम्मू कश्मीर में शांति कायम करने और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के लिए उठाया है. 

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को इन कैदियों को आगरा के सेंट्रल जेल में लाया गया. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन कैदियों को सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. शिफ्टिंग को लेकर आगरा जेल में अधिकारियों के बीच हलचल बढ़ गई. खास बात यह है कि कश्मीर घाटी से आगरा जेल तक कैदियों की इस शिफ्टिंग को बिल्कुल गुप्त रखा गया और किसी को भनक तक नहीं लगी.

70 कैदियों को लेकर उड़ा विमान गुरुवार दोपहर को आगरा के खेरिया हवाईअड्डे पर उतरा, जहां से भारी सुरक्षा के बीच उन्हें 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जेल में शिफ्ट कर दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया. हवाईअड्डे से लेकर जेल जाने तक के रास्ते में पु. ऐसा बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी कैदियों को जेल में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा. अतिरिक्त बलों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और स्वॉट टीमों को भी जेल के बाहर तैनात किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement