कश्मीर पर हलचल तेज, आर्मी चीफ बिपिन रावत का जैसलमेर दौरा रद्द

सेना प्रमुख बिपिन रावत का जैसलमेर दौरा रद्द हो गया है. सेना प्रमुख आज यानी सोमवार को जैसलमेर में सेना की अंतरराष्ट्रीय स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उनकी यात्रा रद्द कर दी गई है. माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने अपना यह दौरा रद्द किया है.

Advertisement
आर्मी चीफ बिपिन रावत ( फाइल फोटो) आर्मी चीफ बिपिन रावत ( फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

सेना प्रमुख बिपिन रावत का जैसलमेर दौरा रद्द हो गया है. सेना प्रमुख आज यानी सोमवार को जैसलमेर में सेना की अंतरराष्ट्रीय स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उनकी यात्रा को रद्द कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने अपना यह दौरा रद्द किया है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन अब दक्षिणी आर्मी कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस अहूजा और रूस के उप रक्षा मंत्री करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अब इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आर्मी चीफ नहीं आ रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement