J-K: त्राल में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला, एक SPO समेत दो घायल

यह हमला त्राल इलाके बस स्टैंड के पास टाउन हॉल रोड पर हुआ. पुलिस रक्षकों का दल इधर से गुजर रहा था, जब आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया. आपको बता दें कि इस इलाके में रोजाना आतंकी वारदातें हो रही हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार

  • त्राल ,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

साउथ कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी है. इस बार मंगलवार को त्राल क्षेत्र में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक एसपीओ और एक नागरिक के घायल होने की खबर है.

यह हमला त्राल इलाके बस स्टैंड के पास टाउन हॉल रोड पर हुआ. पुलिस रक्षकों का दल इधर से गुजर रहा था, जब आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया. आपको बता दें कि इस इलाके में रोजाना आतंकी वारदातें हो रही हैं.

Advertisement

दो दिन पहले ही पुलवामा जिले के ट्राल इलाके के दादसेरा गांव में स्थानीय PDP लीडर के घर को आतंकियों ने न सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि फायरिंग करते हुए वारदात वाली जगह से फरार हो गए. वहीं 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. त्राल इलाके के गुटरू गांव में एसपीओ हलीम गुज्जर के घर में आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई थी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement