यूपीए सरकार में मंत्री रहे SM कृष्णा के दामाद के दफ्तरों पर IT का छापा

खबरों के मुताबिक आईटी टीम ने बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और चिकमंगलूर स्थित कैफे कॉफी डे के हेडक्वार्टर और 20 अन्य स्थानों पर छापा मारा है.

Advertisement
एस. एम. कृष्णा (फाइल) एस. एम. कृष्णा (फाइल)

नंदलाल शर्मा / रोहिणी स्‍वामी

  • बेंगलुरू,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री रहे एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा.

बीजेपी में शामिल हुए एसएम कृष्णा

खबरों के मुताबिक आईटी टीम ने बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और चिकमंगलूर स्थित कैफे कॉफी डे के हेडक्वार्टर और 20 अन्य स्थानों पर छापा मारा है.

बता दें कि चिकमंगलूर में कॉफी प्लांटेशन के मालिक वीजी सिद्धार्थ पॉपुलर कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं. पूरे देश में कैफे कॉफी डे के लगभग 100 से ज्यादा आउटलेट हैं.

Advertisement

46 साल तक कांग्रेस में रहे एसएम कृष्णा ने इसी साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन की है. कृष्णा यूपीए सरकार में विदेश मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापे टैक्स चोरी के मामले में मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement