सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस को भारत में बड़ा झटका लगा है. एनआईए ने हैदराबाद से आईएसआईएस के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने आईएसआईएस के हैदराबाद मॉड्यूल के प्रमुख यासिर नियामतुल्लाह और अताउल्लाह रहमान को गिरफ्तार किया है.
पहले इन्हें 5 अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था. ये संगठन के लिए धन जुटाते थे. इन पर आतंकवादी साजिश में शामिल होने का आरोप है. 29 जून को भी हैदराबाद से ही 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था.
लव रघुवंशी / जितेंद्र बहादुर सिंह