सिंगापुर-मलेशिया और श्रीलंका रामायण यात्रा के टूरिस्ट पैकेज उपलब्ध कराएगी IRCTC

नई दिल्ली से रवाना होने वाले ‘आकर्षक सिंगापुर और मलेशिया’ और ‘श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका’ टूरिज्म के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है. इन सभी टूरिज्म पैकेजेस का मैनेजमेंट पूरी तरह से आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र करेगी, जो यात्रियों के लिए वीजा, विमान यात्रा, भोजन और होटल में रहने, सड़क यात्रा और टूरिज्म डेस्टिनेशन्स के भ्रमण का प्रबंध करेगी.

Advertisement
IRCTC ने शुरू की बुकिंग IRCTC ने शुरू की बुकिंग

प्रियंका झा / सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

देश में टूरिज्म क्षेत्र में अपनी बढ़ती लोकप्रियता से उत्साहित होकर रेलवे की पीएसयू IRCTC ने इंटरनेशनल टूरिज्म में अपनी बढ़त बनाने के लिए नए टूर पैकेजेस का ऐलान किया है. आईआरसीटीसी ने सिंगापुर, मलेशिया और श्रीलंका के लिए टूरिज्म पैकेज की घोषणा की है.

'रामायण यात्रा' की बुकिंग शुरू
नई दिल्ली से रवाना होने वाले ‘आकर्षक सिंगापुर और मलेशिया’ और ‘श्री रामायण यात्रा: श्रीलंका’ टूरिज्म के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है. इन सभी टूरिज्म पैकेजेस का मैनेजमेंट पूरी तरह से आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र करेगी, जो यात्रियों के लिए वीजा, विमान यात्रा, भोजन और होटल में रहने, सड़क यात्रा और टूरिज्म डेस्टिनेशन्स के भ्रमण का प्रबंध करेगी. आईआरसीटीसी से एक अनुभवी टूर मैनेजर समूह के साथ जाएगा और सेवाओं की देखरेख करेगा.

Advertisement

13 अक्टूबर को शुरू होगा टूर
5 रात-6 दिन का आकर्षक सिंगापुर और मलेशिया टूर, मिलिंडो एयरलाइंस से 13 अक्टूबर, 2016, को रवाना होगा. पर्यटकों को सिंगापुर में तीन रात ठहराया जाएगा और उन्हें सिंगापुर फ्लायर, नाइट सफारी, शहर का दौरा और सेंटोसा द्वीप में दर्शनीय स्थलों का दौरा कराया जाएगा. मलेशिया में, वे जेंटिंग हाईलैंड्स, बातू गुफा, स्नो वर्ल्ड और क्वालालंपुर शहर का दौरा कराया जाएगा. इस दौरे के लिए तीन अतिरिक्त प्रस्थान कार्यक्रम होंगे. एक 19 अक्टूबर 2016 को और दो मार्च 2017 (24 और 30 मार्च) को.

संस्कृति प्रेमियों के लिए खास है रामायण टूर
संस्कृति प्रेमियों के लिए, आईआरसीटीसी ने श्रीलंका के लिए एक अनूठा रामायण-थीम आधारित टूर शुरू किया है. इसमें अशोक वाटिका, सीता माता मंदिर, भक्त हनुमान मंदिर, अंजनेर मंदिर, विभीषण मंदिर, मुनावरी और मुश्वरम शिव मंदिर सहित महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा कराया जाएगा. 5 रात - 6 दिन की यह यात्रा, 24 नवंबर, 2016 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी. इसमें श्रीलंका में नोगाम्बो समुद्र तट, पेन्नावाला हाथी अनाथालय, रामबोडा वाटरफॉल, नुवारा एलिया हिल स्टेशन, ग्रोगरी झील, कैंडी टूथ टेंपल जैसे लोकप्रिय स्थानों और कोलंबो का दौरा भी शामिल है.

Advertisement

टूर पैकेजेस का खर्च ‘आकर्षक सिंगापुर और मलेशिया’ यात्रा के लिए 72,580 रुपये प्रति व्यक्ति और ‘श्रीलंका रामायण’ दौरे के लिए 48220 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें वीजा शुल्क, विमान किराया, होटल में रहने, भोजन, सड़क परिवहन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, गाइड शुल्क और कर भी शामिल हैं. आईआरसीटीसी इस साल 10 दिसंबर को और 2017 में 12 जनवरी, 10 फरवरी और 2 मार्च को फिर से श्रीलंका टूर शुरू करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement