मोसुल से लौटे वीके सिंह से सुनें 39 भारतीयों के लापता होने की INSIDE STORY

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की ओर से मिली है.

Advertisement
इराक में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

इराक के मोसुल से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद लापता 39 भारतीयों के मामले पर हड़कंप मच गया है. इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है तो परिजनों ने भी दो दिन में दिल्ली आकर विदेश मंत्री से मिलने की बात कही है. हाल ही में इन लापता लोगों के परिजन सुषमा स्वराज से मिले थे तब सुषमा स्वराज ने कहा था कि ये 39 लोग मोसुल के पास किसी जेल में हो सकते हैं और इराकी एजेंसियां इनकी तलाश कर रही हैं.

Advertisement

मोसुल से आजतक की GROUND REPORT: IS ने उड़ा दी थी जेल, कहां हैं 39 भारतीय?

सुषमा स्वराज ने ये दिलासा इसी महीने मोसुल का दौरा कर लौटे विदेश राज्य मंत्री वी. के सिंह से मिली जानकारी के आधार पर दी थी. आने वाले कुछ दिनों में इराक के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं उसके बाद उनके सामने भारतीयों को वापस लाने का यह मुद्दा उठाया जाएगा.

ISIS से बचकर लौटे हरजीत ने किया था दावा- इराक में मारे जा चुके हैं 39 भारतीय

 

जानें क्या कहा था वीके सिंह ने

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की ओर से मिली है. इसी माह विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह इराक का दौरा कर लौटे हैं. दौरा करने के बाद उन्होंने खास बातचीत में कहा कि उन्हें जो जानकारी इराक में रहते हुए मिली है उसके मुताबिक 39 भारतीय जीवित है और सभी वहां जेलों में बंद है.

Advertisement

EXCLUSIVE: आजतक की पड़ताल- इराक में लापता 39 भारतीयों का कोई सुराग नहीं

10 जुलाई को इराक गए थे वीके सिंह

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने 10 जुलाई को इराक के लिए उड़ान भरी थी. इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी. 12 जुलाई को किए गए इस ट्वीट में वीके सिंह ने कहा, 'आईएस के कब्जे में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मोसुल में पेशमर्गा का दौरा किया. पेशमर्गा में अब भी आईएस के खिलाफ लड़ाई चल रही है.

कांग्रेस का EAM पर हमला, कहा- इराक में गायब 39 भारतीयों पर सुषमा ने बोला झूठ

इसी दौरे पर 13 जुलाई को वीके सिंह ने इराक के विदेशमंत्री डॉक्टर इब्राहिम अल जाफरी से मुलाकात की. दौरे के बाद भारत लौटने पर  आजतक के साथ बातचीत में वीके सिंह ने बताया कि भारतीयों के बारे में इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानकारी दी थी. 

अमेरिकी रक्षा मंत्री का दावा- अभी भी जिंदा है ISIS सरगना बगदादी

कैसे IS ने इन भारतीयों को अपने काम में लगाया

वी के सिंह ने बताया कि पहले भारतीयों अगवा किया गया और उनसे खेती और दूसरे अन्य काम करवाने के बाद जेल में बंद कर दिया गया. आपको बता कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले हफ्ते कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश की एक जेल में कैद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. सुषमा ने वीके सिंह के इराक दौरे से जुटाई सूचनाएं मोसुल में आतंकी संगठन IS द्वारा अपहृत व्यक्तियों के परिवार वालों को दी है.

Advertisement

इसी माह IS के चंगुल से आजाद हुआ मोसुल

इराक के प्रधानमंत्री ने इसी माह मोसुल शहर को आईएस के कब्जे से आजाद कराए जाने की घोषणा की, उसके तुरंत बाद ही उन्होंने वीके सिंह से इरबिल जाकर व्यक्तिगत तौर पर लापता भारतीय नागरिकों का पता लगाने को कहा था. साथ ही उन्हें छुड़ाने का उपाय तलाशने के लिए कहा है. सुषमा स्वराज ने बताया कि वीके सिंह शनिवार को ही इरबिल से लौटे और उन्होंने बताया कि पूर्वी मोसुल को पूरी तरह आईएस के कब्जे से आजाद करा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी इलाके में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement