पीटर मुखर्जी को दिल्ली ला रही CBI, कार्ति के साथ बैठाकर कर सकती है पूछताछ

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की टीम मुबंई की आर्थर रोड जेल में बंद पीटर मुखर्जी को दिल्ली ला रही है. पीटर को दिल्ली में लाकर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
पीटर मुखर्जी पीटर मुखर्जी

मुनीष पांडे / भारत सिंह

  • ,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की टीम मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद पीटर मुखर्जी को दिल्ली ला रही है. पीटर को दिल्ली में लाकर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकती है.

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि इस मंगलवार को दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है. यह पूछताछ सीबीआई के मुख्यालय में होगी. इससे पहले, सीबीआई पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को कार्ति के सामने बैठाकर पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

पीटर मुखर्जी मुंबई की जेल में शीना बोरा मर्डर केस में बंद है. उसे सोमवार को सीबीआई की अदालत में भी पेश किया जा सकता है. फिलहाल कार्ति चिदंबरम इस केस में जमानत और एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत पर हैं. इस वजह से यह सवाल है कि सीबीआई कैसे पीटर और उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. हो सकता है कि सीबीआई दूसरा रास्ता निकाले.

बीते मंगलवार को सीबीआई ने अदालत में अपील की थी कि उन्हें पीटर मुखर्जी से आईएनएक्स मीडिया केस में कुछ पूछताछ करनी है. कार्ति चिदंबरम पर आरोप हैं कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड दिलवाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया और इसके एवज में 10 लाख रुपये लिए.

कार्ति चिदंबरम को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के बयान के आधार पर ही गिरफ्तार किया हया है. इन दोनों ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में स्वीकार किया था कि उन्होंने कार्ति की कंपनी को 10 लाख रुपये दिए थे. हालांकि, इंद्राणी के सामने बैठाकर पूछताछ करने पर भी कार्ति ने इन आरोपों से इनकार किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement