श्रीश्री रविशंकर का करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में जाने से इनकार

पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब में डेरा बाबा मंदिर को  जोड़ने वाला ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर जोड़ता है. इसका उद्घाटन 9 नवंबर कोहोने वाला है.

Advertisement
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

  • पाक ने श्रीश्री रविशंकर को लिखा था निमंत्रण पत्र
  • करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह 9 नवंबर को

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर पाकिस्तान सरकार के बुलावे पर करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन समारोह में नहीं जाएंगे. पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें इस मौके पर आमंत्रित किया था. पाकिस्तान सरकार ने श्रीश्री रविशंकर को गुरुवार को करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

निमंत्रण पत्र में लिखी ये बातें

निमंत्रण पत्र में लिखा गया है, 'करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना भी हिंसा मुक्त दुनिया के आपके उद्देश्य से मेल खाता है.' पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब में डेरा बाबा मंदिर को  जोड़ने वाला ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर जोड़ता है. इसका उद्घाटन 9 नवंबर को खुलने वाला है.

नवजोत सिंह सिद्धू भी होंगे शामिल

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाने की अनुमति मिल गई है. वह 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकेंगे.

विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी. उन्होंने गुरुवार को तीसरी बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को खत लिखा था और जाने की अनुमति देने की बात लिखी थी.

Advertisement

सनी देओल भी होंगे उद्घाटन समारोह का हिस्सा

बताया जा रहा है कि  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल भी करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए सनी करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले आधिकारिक जत्थे का हिस्सा होंगे. इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से दी गई.

जानकारी के मुताबिक ये जत्था 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होगा. करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किलोमीटर की दूरी पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement