ट्रंप नहीं होंगे 26 जनवरी के चीफ गेस्ट? मोदी सरकार के निमंत्रण की तारीख पर भ्रम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने पर अभी तक निर्णय नहीं लिया है. उनके गणतंत्र दिवस पर भारत आने के कयास लगाए जा रहे थे. अब सूत्रों के मुताबिक ट्रंप को भारत किसी खास दिन के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर डेट पर कन्फ्यूजन चल रहा है. अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि ट्रंप भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हो सकते हैं, लेकिन अब भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक ट्रंप को निमंत्रण किसी खास दिन के लिए नहीं दिया गया था. यानि वे गणतंत्र दिवस से पहले या फिर बाद में आ सकते हैं.

Advertisement

हालांकि भारत आने पर ट्रंप प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. बीते हफ्ते वाइट हाउस की तरफ से बयान आया था कि ट्रंप गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत जाएंगे या नहीं, इस पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, वाइट हाउस ने इससे पहले कहा था कि ट्रंप को निमंत्रण गणतंत्र दिवस के लिए ही दिया गया था. ट्रंप को यह निमंत्रण पीएम मोदी के 2017 के अमेरिकी दौरे पर दिया गया था, जोअब तक पेंडिंग है.

पिछले हफ्ते ही व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा है कि भारत से न्यौता मिला है, लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अंतिम फैसला कर लिया गया है. सैंडर्स ने ये जवाब उस समय दिया जब पत्रकारों ने उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा था जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

अभी तक खबरें थीं कि भारत ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता भेजा है. अगर वह इसे स्वीकार करते हैं तो इसे विदेश नीति के लिहाज से मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जाएगी. भारत की ओर से यह निमंत्रण इसी साल अप्रैल माह में भेजा गया है. अभी तक अमेरिकी सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. ट्रंप यदि भारत आते हैं तो उनका यह दौरा उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के दौरे से भी ज्यादा चर्चित होगा. बराक ओबामा साल 2015 में रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट थे.

मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रही है. अब ट्रंप को भेजा गया निमंत्रण भी गणतंत्र दिवस  के मद्देनजर ही देखा जा रहा था. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ट्रंप को किसी खास दिन पर भारत आने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा था.

हालांकि भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर खास मेहमानों को बुलाने की परंपरा रही है. साल 2015 में बराक ओबामा, 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2018 में आसियान के सभी 10 नेता भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement