कोरोना वायरस के संकट के बीच रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग एक स्थान पर जमा नहीं होंगे और डिजिटल प्लेटफॉर्म व घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. यह पहली बार है, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को प्रसारित किया जाएगा.
इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम होगी- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग.' हालांकि 21 जून को सुबह सात बजे से लोग ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिवस पर विदेशों में स्थित भारतीय मिशन भी डिजिटल मीडिया और योग का समर्थन करने वाले संस्थानों के जरिए लोगों से जुड़ेंगे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेह में होना था भव्य आयोजन
इससे पहले आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेह में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसको रद्द करना पड़ा है. आपको बता दें कि 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था.
आयुष मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस साल ऐसे जनसमारोह पर फोकस कम है और इस पर ज्यादा है कि लोग अपने घरों पर पूरे परिवार के साथ योग करें. आयुष मंत्रालय ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा.
सभी उम्र के लोगों के लिए कॉमन योग प्रोटोकॉल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की टीम 45 मिनट के कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन करेगी, जिसके बाद पीएम मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा. कॉमन योग प्रोटोकॉल को सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ मजबूत इम्यूनिटी ही सुरक्षा कवच, घर पर मनाएं योग दिवस: पीएम मोदी
आयुष मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संकटकाल में योग काफी लाभदायक है. इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर में योग करने की अपील की थी.
aajtak.in