अयोध्या पर फैसले से पहले UP में बड़ी आतंकी साजिश, नेपाल के रास्ते घुसे 7 आतंकी

अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने से पहले ही आतंकी भारत में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों के एक दल ने नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की है.

Advertisement
अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था (फाइल फोटो-ANI) अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था (फाइल फोटो-ANI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • अयोध्या,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

  • अयोध्या में आतंकी हमले की रची जा रही साजिश
  • 7 आतंकियों ने नेपाल के रास्ते यूपी में की घुसपैठ
  • अयोध्या और गोरखपुर में छिपे हो सकते हैं आतंकी

अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 आतंकियों के एक दल नेपाल के रास्ते यूपी में घुसपैठ कर चुका है. सात आतंकियों के इस ग्रुप में कई पाकिस्तानी आतंकी भी है.

Advertisement

इन आतंकियों के इस ग्रुप में से 5 आतंकियों की पहचान की गई. मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद शाहबाज, निसार अहमद और मोहम्मद कौमी चौधरी नाम के आतंकियों के अयोध्या और गोरखपुर में छिपे होने की आशंका है.

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया जा चुका है. खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ का इनपुट पहले भी दिया था.

यूपी एटीएस ने खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इस आतंकी हमले के अलर्ट को भी अयोध्या केस पर आने वाले फैसले से जोड़कर भी देखा जा रहा था.

गौरतलब है कि 40 दिन तक चली लंबी सुनवाई पूरी होने के बाद अब अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले का इंतजार है. 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दिन सुनवाई के दौरान तमाम पक्षकारों के वकीलों ने अपनी-अपनी राय दी. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement