पंजाब: अटारी में BSF ने एक घुसपैठिए को किया ढेर

पंजाब के अटारी रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसे बीएसएफ ने मार गिराया है. ये मामला अटारी रेलवे ट्रैक के पास गेट नंबर 103 का है. 

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सतेंदर चौहान

  • अटारी,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

  • भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते सीमा पार से नहीं कर पाया घुसपैठ
  • 370 हटने के बाद से लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान

पंजाब के अटारी रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. ये मामला अटारी रेलवे ट्रैक के पास गेट नंबर 103 का है. इससे पहले हाल ही में पंजाब से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा से पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई करने की खबर सामने आई थी.

Advertisement

इसके बाद से भारतीय सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली थी और हथियार बरामद किए थे. बताया जा रहा है कि इन हथियार को पाकिस्तान आतंकियों को सप्लाई कर रहा था.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह कभी भारत को परमाणु हमले की धमकी देता है, तो कभी सीमा पर फायरिंग करता है.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले को संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में उठाया. हालांकि हर तरफ उसको मुंह की खानी पड़ रही है. सीमा पर भी भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement