'रुद्र' के डेब्यू से ये गणतंत्र दिवस बनेगा खास

स्वदेश में डिजाइन, डेवलप और हथियारों से सुसज्जित किया गया एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रूद्र इस साल की रिपब्लिक डे परेड में अपना डेब्यू करेगा. रूद्र के डेब्यू से पहले हम आपको बताते हैं रूद्र की वो बातें जो इसे खास बनाती हैं.

Advertisement
रूद्र रूद्र

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

स्वदेश में डिजाइन, डेवलप और हथियारों से सुसज्जित किया गया एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रुद्र इस साल की रिपब्लिक डे परेड में अपना डेब्यू करेगा. रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए इस हेलीकॉप्टर को सेना फरवरी 2013 से प्रयोग में ला रही है लेकिन, इसे अभी तक राजपथ पर प्रदर्शित नहीं किया गया है.

रुद्र की खास बातें
रुद्र के डेब्यू से पहले हम आपको बताते हैं रूद्र की वो बातें जो इसे खास बनाती हैं.

  • पहले दो रुद्र 2013 में आर्मी की बंगलुरु एविएशन विंग को सौंपे गए थे. हालांकि इसके बाद से इनकी संख्या बढ़ गई है.
  • मारक क्षमता के मामले में रुद्र के पास ऐसे हथियार हैं कि ये किसी भी टार्गेट को खोजकर उसे नष्ट कर सकता है.
  • रुद्र में 20एमएम की ऑटोमैटिक कैनन लगी है जो 2000 मीटर की रेंज में 750 राउंड प्रति मिनट फायर कर सकती है.
  • रुद्र में आठ हेलिना (हेलीकॉप्टर लॉन्च्ड नाग) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों को भी लोड किया जा सकता है.
  • चार MBDA शॉर्ट रेंज हवा से हवा में मार करने वाली या 70एमएम रॉकेट्स के लिए चार रॉकेट पॉड्स भी रुद्र पर लोड हो सकते हैं.
  • रुद्र में एकीकृत सुरक्षात्मक एड्स सुइट (IDAS), रडार वॉर्निंग रिसीवर, आईआर जैमर, फ्लेयर और फूस डिस्पेंसर भी हैं.
  • रुद्र में पायलटों के पास ऑन बोर्ड वैपन्स को चलाने के लिए हेलमेट से जुड़ा हुआ दृष्यक के साथ ही फिक्स्ड दृष्यक की सुविधा भी है.
  • आगे आने वाले समय में रुद्र का आर्मी वर्जन इंफ्रारेड जैमर, अवरोध से बचाने वाले सिस्टम के साथ ही न्यूक्लीयर, बायोलॉजिकल और केमिकल सेंसर्स से भी लैस होगा.
  • हेलीकॉप्टर में फ्रेंच ओरिजिन के टर्बोमेका इंजन लगे हैं जिनकी अधिकतम रफ्तार 270 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा यह 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement