ट्रेन में सफर के दौरान अब 'एम आधार' बनेगा आपकी पहचान

रेलवे मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि, "ट्रेन के रिज़र्व क्लास में सफर के दौरान एम आधार मान्य होगा. यात्री को केवल एप में पासवर्ड डालकर आधार टीसी को दिखाना होगा, जो आपकी पहचान के तौर पर मान्य किया जाएगा".

Advertisement
एम आधार. एम आधार.

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

अब ट्रेन में सफ़र के दौरान आप आईडी कार्ड की जगह 'एम आधार' टीसी को दिखा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय ने एम आधार (आधार कार्ड का मोबाइल एप है) को आईडी प्रूफ के तौर परमिट किया है.

रेलवे मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि, "ट्रेन के रिज़र्व क्लास में सफर के दौरान एम आधार मान्य होगा. यात्री को केवल एप में पासवर्ड डालकर आधार टीसी को दिखाना होगा, जो आपकी पहचान के तौर पर मान्य किया जाएगा".

Advertisement

गौरतलब है कि एम आधार यूआईडीएआई की मोबाइल एप है. जिससे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप उन ही मोबाइल नंबर पर चलेगा, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक होगा. ट्रेन में आधार दिखाने के लिए आपको एप खोलकर उसमें केवल पासवर्ड डालना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement