आठ करोड़ में तैयार होगा नए राष्ट्रपति का नया 'सैलून'

देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव होना अभी बाकि है लेकिन रेलवे ने नए राष्ट्रपति की यात्रा के लिए आठ करोड़ की लागत से नए सैलून प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव होना अभी बाकि है, लेकिन रेलवे ने नए राष्ट्रपति की यात्रा के लिए आठ करोड़ की लागत से नए सैलून प्रक्रिया शुरू कर दी है.

आपको बताते चलें कि राष्ट्रपति के भ्रमण या यात्रा के लिए एक खास ट्रेन होती है जिसे सैलून कहा जाता है. सैलून में सभी खास और आधुनिक सुविधाएं रहती हैं. रेलवे इस परियोजना को मंजूरी के लिए नए राष्ट्रपति के पास जुलाई में भेजेगा.

Advertisement

अभी जो सैलून है वो 1956 का बना हुआ है और इसमें देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ राधाकृष्णन से लेकर कई और पूर्व राष्ट्रपतियों ने 87 यात्राएं की हैं. इस सैलून से आखरी बार यात्रा करने वाले राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दूल कलाम थे. उन्होंने 2006 में इससे यात्रा की थी. इसी साल इस खास ट्रेन के कई डिब्बों को रेलवे ने परिचालन के हिसाब से अयोग्य करार दिया था.

2007-08 के रेल बजट में नए सैलून बनाने के लिए छ करोड़ की मंजूरी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement