ट्रेनों में दिखेगा करगिल युद्ध का पराक्रम, भारतीय रेल की अनूठी पहल

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि करगिल की बर्फीली वादियों में युद्ध और देश के जवानों के सर्वोच्च बलिदान की कहानी को बयां करने वाले विनायल पोस्टर ट्रेनों पर लगाए जाएंगे. इन तस्वीरों में करगिल का पूरा अतीत होगा.

Advertisement
द्रास स्थित करगिल वार मेमोरियल (फाइल फोटो) द्रास स्थित करगिल वार मेमोरियल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम को दर्शाने वाली 10 ट्रेनें देश के शहरों से होकर गुजरेंगी. करगिल दिवस के मौके पर भारतीय रेलवे सोमवार को ऐसी 10 ट्रेनों को रवाना करेगी. भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है.  

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि करगिल की बर्फीली वादियों में युद्ध और देश के जवानों के सर्वोच्च बलिदान की कहानी को बयां करने वाले विनायल पोस्टर ट्रेनों पर लगाए जाएंगे. इन तस्वीरों में करगिल का पूरा अतीत होगा. 1999 में हुए करगिल युद्ध के 20 साल हो चुके हैं. इस दौरान एक पूरी नई पीढ़ी सामने हो चुकी है. इस पीढ़ी को करगिल युद्ध की जानकारी देने और युवाओं में देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए रेलवे ने ये पहल की है.

Advertisement

करगिल युद्ध के 20 साल होने पर इस तरह की पहली ट्रेन सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस बाबत रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय ने ट्वीट किया, "10 ट्रेनों के जरिए करगिल युद्ध के इतिहास को बताया जाएगा, इसमें ट्रेनों पर शौर्य गाथा की तस्वीरें लगायी जाएंगी. तस्वीरों से यात्रियों को युद्ध के शहीदों के बारे में पता चलेगा."

इस सिलसिले में जिस पहली ट्रेन को रवाना किया जाएगा वो है दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस. इस ट्रेन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी हरी झंडी दिखाएंगे. रिपोर्ट के दौरान इस दौरान शहीदों के के कुछ परिवार भी मौजूद रह सकते हैं. जिन दूसरी ट्रेनों में ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे वे हैं ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस और गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस. करगिल युद्ध के बारे में देश की मौजूदा पीढ़ी को बताने के लिए केंद्र सरकार ने और कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसमें करगिल की उन चोटियों पर फिर चढ़ाई शामिल है, जहां 1999 में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement